santosh.vikral@gmail.com
+91 9334150094,9430136233
1. देश में उपभोक्ता आयोग की शीघ्र गठन हेतु Organized by National Consumer Protection Association Affiliated to जन नायक डा॰ राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट|उपभोक्ता की हिता - सुरक्षा - सम्मान - विकास और मानवीय नैतिक आदर्श से न्यायोचित पहल के द्वारा समर्पण एवं संघर्ष से निदान तक एक - एक हर वह नागरिक तक के अधिकार से भारतीय संविधान की मर्यादा में संलिप्त करना ही नैतिक धर्म है देश हर वह व्यक्ति आज उपभोक्ता है लेकिन इसके अधिकार या समस्याओं के निदान का व्यापक सिस्टम नहीं है तो मनमानी सरकार एवं सामाजिक व्यवस्थाओं के द्वारा थोपी जाती है | जिसे मिटाना और न्यायसंगत मंजिल तक पहुंचना ही धर्म है इसलिए National Consumer Protection Association का गठन और स्वरूप प्रदान किया जा रहा है |
2. सामाजिक कार्यकर्ता - आजादी के बाद आज तक सरकार या सामाजिक स्तर पर मूल्य आधारित सम्मान नहीं दिया जाना भी अपमान होता है जिसे मिटा कर समस्त जगत भारतीय नागरिक के आधार पर आरक्षण और सुविधा प्रोत्साहन प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है |
3. सहकारी समितियां - भारतीय आदर्श परम पिता महात्मा गांधी जी के समय से ही सहकारिता की अपनी अपनी पहचान होते हुए भी जैसे सहकारिता आंदोलन के बाद सरकार से प्राथमिकता और स्वरोजगार में सहयोग समितियों को प्रथम दर्जा देने के लिए सामूहिक प्रगति की मांग एवं ग्लोबल अत्याचार पर काबू पाया जा सकता है जो देश हित में आज भी आवश्यक है |
जन नायक डा॰ राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट 33-34 एचo आईo जीo हाउसिंग कॉलोनी धनबाद झारखंड पिन-826001